जब शराब के नशे में अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे कपिल शर्मा

WD Entertainment Desk

रविवार, 12 मार्च 2023 (14:37 IST)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कपिल का एकदम सीरियस अवतार देखने को मिलने वाला है। कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में कपिल शर्मा एक न्यूज शो 'आप की अदालत' में पहुंचे। शो में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और कई मजेदार खुलासे भी किए। कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि एक बार वो शराब पीकर अमिताभ बच्चन के घर पहुंच गए थे।

 
अमिताभ बच्चन के घर जाने का किस्सा साझा करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, जब उनकी फिल्म फिरंगी रिलीज होने वाली थी शराब के नशे में वह पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अमिताभ बच्चन के घर पहुंच गए थे। अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए वॉयसओवर कर रहे थे। 
 
कपिल शर्मा को नशे में देखकर अमिताभ बच्चन के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से रोका, लेकिन कपिल जिद करने लगे। कपिल, अमिताभ बच्चन से मिलने में कामयाब रहे। उन्होंने पत्नी गिन्नी चतरथ को उनकी 'बहू' के रूप में पेश किया। अमिताभ बच्चन इससे काफी शॉक्ड रह गए थे, क्योंकि वह गिन्नी को नहीं जानते थे और ना ही पहले कभी उनसे मिले थे।
 
कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें ड्रिंकिंग का प्रॉब्लम कभी नहीं था, उन्हें एंग्जाइटी का इश्यू हो गया था जिसकी वजह से उन्हें लगता था कि वह किसी के सामने जाकर अपनी बात नहीं रख पाएंगे। इसलिए जब वह उस दिन अमिताभ से मिलने गए तो उन्होंने ड्रिंक कर ली। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी