इस फिल्म को लेकर निर्देशक शौनक सेन ने कहा कि मैं लंबे समय से हवा पर एक फिल्म बनाना चाहता था। दिल्ली में प्रदूषण की काफी समस्या रहती है। मुझे पक्षियों से भी काफी लगाव है। मैंने इसलिए एक फिल्म बनाई जिसमें ह्यूमन एंगल है, प्रदूषण भी शामिल है और कैसे ये मिलकर पक्षियों को नुकसान पहुंचाते हैं।