2022 में सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह पांचवीं फिल्म है। इसके पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर और केजीएफ 2 इस क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' रविवार को भी शानदार कलेक्शन कर सकती है।
अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी अहम रोल में है। यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण है।