शुरू हुआ 'इंडियन आइडल 12' का ग्रैंड फिनाले, शन्मुख प्रिया को विजय देवरकोंडा से मिलेगा खास गिफ्ट

Webdunia
रविवार, 15 अगस्त 2021 (14:28 IST)
टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। शो का फिनाले 12 घंटे चलने वाला है। इस दौरान 40 से अधिक एक्ट्स और 200 गानों के साथ, स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कुछ विशेष अतिथि भी शामिल हो रहे हैं। 

 
शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स - पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शन्मुख प्रिया जोरदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं और इंडियन आइडल सीजन 12 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। 
 
शो के फिनाले के दौरान साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया को जबरदस्त सरप्राइज देते भी नजर आएंगे। बीते दिन शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था, जिसमे देखा जा सकता है कि विजय वीडियो मैसेज के जरिए शन्मुख प्रिया को बधाई देते हैँ। साथ ही अपनी अगली फिल्म में गाना गाने का भी वादा करते हैं।
 
वीडियो मे विजय कहते नजर आ रहे हैं, आज ग्रैंड फिनाले है, हार और जीत को भूल जाइए बस जबरदस्त ब्लास्ट करिए। अपना सबकुछ दीजिए। यह स्टेज आपका है और इसका पूरा लुत्फ उठाइए, शो का आनंद लीजिए। मैं अपनी शुभकामनाएं कंटेस्टेंट और जज को देता हूं। शन्मुख प्रिया आप हैदराबाद वापस आ रही हैं और मुझसे मिल रही हैं। आप मेरी अगली फिल्म में गाना गा रही हैं, यह वादा है, गुड लक।
 
बता दें कि आंध्र प्रदेश की शन्मुख प्रिया इससे पहले भी सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। शन्मुख प्रिया के पिता संगीतकार हैं। उनकी मां भी सिंगर हैं। अपने माता-पिता के साथ शन्मुख प्रिया देशभर में अलग-अलग कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख