बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर एकबार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाले थे। सलमान आलिया भट्ट के साथ भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में नजर आने वाले थे, लेकिन यह फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है। बताया जा रहा है कि सलमान और भंसाली के बीच फिल्म की क्रिएटिविटी पर मतभेद हो गया है। इन्हीं मतभेदों के चलते अब सलमान इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'इजहार' है। भंसाली प्रोडक्शन्स ने हाल ही में इजहार टाईटल दर्ज करवाया है और माना जा रहा है कि ये नाकाम मोहब्बत वाली एक इंटेंस लव स्टोरी है जिसे शाहरुख खान से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है। इसलिए भंसाली ने बिना समय गंवाए, शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है।