ग्राउंड लेवल पर ओपन-टू-स्काई कैफे है, जबकि कंगना का प्राइवेट वर्कस्पेस टॉप फ्लोर पर है। खिड़कियों से धूप की किरणें जिस कैबिन में आती है वो कंगना का स्टोरीबोर्ड है। वहां बैठ वे स्क्रिप्ट पढ़ेंगी, लिखेंगी, सुनेंगी।
टैक्सचर्ड वॉल, लकड़ी की टेबल, फ्लोर लैम्प और कस्टम चेअर्स से सुज्जित मीटिंग रूम भी बनाया गया है। एक रूम में ध्यान लगाया जा सकता है। अपने क्रिएटिव माइंड को जगाया जा सकता है। एक मेकअप रूम भी रखा गया है।