14 साल से अटकी इरफान खान की फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (17:22 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 29 अप्रैल 2022 को 54 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्टर के निधन के करीब 20 महीने बाद उनकी फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' हाल ही में रिलीज हुई है। इरफान खान की 14 साल पुरानी इस फिल्म को जी5 पर 31 दिसंबर को रिलीज किया गया है।
इस फिल्म की रिलीज 14 साल से अटकी हुई थी। फिल्म में इरफान खान को देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। इरफान खान के चाहने वालों को एक बार फिर से उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है।
फिल्म में इरफान खान के अलावा रणवीर शौरी और लकी अली भी अहम भूमिका में हैं। नवनीत बाज सैनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत सारे ट्विस्ट के साथ सामने लाती है।
इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक बिजनेममैन अभिषेक की है जिसकी पत्नी लापता हो जाती है। फिल्म में बिजनेसमैन का किरदार रणवीर शौरी ने निभाया है। अभिषेक की पत्नी को ढूंढने की जिम्मेदारी तेजिंदर सिंह (लकी अली) के जिम्मे जांच सौपी जाती है। फिल्म में इरफान खान किडनैपर शेखर के किरदार में हैं।