उन्होंने लिखा, जाहिर सी बात है हमें किसी न किसी पर आरोप लगाने या जिम्मेदार ठहराने की आदत रही है जो अपने आप में बेहद फालतू बात है क्योंकि दूसरे पर दोषारोपण करके आपको असल शांति नहीं मिलेगी क्योंकि यह एक पल का झूठ होता है।
सुशांत के फैंस से अपील करते हुए बाबिल ने लिखा, बदकिस्मती से जो कुछ हुआ है उसके लिए मैं आपसे अपील करता हूं कि किसी पर आरोप न लगाएं। मैं अपील करता हूं कि आप स्वीकार करें कि जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है जिसके लिए कुछ भी सफाई नहीं दी जा सकती। मैं कहना चाहता हूं कि कारणों की जांच करना बंद करें क्योंकि यह जाने वाले के नजदीकी लोगों के भीतर और निराशा लाएंगे। इसके बजाय हमें ऐसे ईमानदार लोगों के आगे बढ़ने की खुशी होनी चाहिए और चलिए हम अपने सफर के लिए किसी तरह इनसे प्रेरणा लेते हैं।