संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म इंशाअल्लाह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले यह फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की कास्टिंग की वजह से चर्चा में थी। फिर जबसे सलमान खान ने ये प्रोजेक्ट छोड़ा है, दबंग खान के रिप्लेसमेंट को लेकर ये प्रोजेक्ट सुर्खियों में बना हुआ है।
अब सलमान की जगह इस फिल्म में रितिक रोशन को लेने की तैयारी की जा रही है। यानी आलिया भट्ट के साथ अब पहली बार रितिक की जोड़ी नजर आ सकती है। हालांकि इस खबर पर भंसाली प्रोडक्शन या रितिक रोशन, दोनों के ही तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।