शमिता शेट्टी के बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद फैंस को चिंता सताने लगी कि वह शो में वापस आएंगी भी या नहीं। वहीं बीते दिनों घर के अंदर से शमिता का सामान भी बाहर ले जाया गया, जिसके बाद फैंस और परेशान हो गए। वहीं अब शो में शमिता की दोबार एंट्री पर उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने जवाब दिया है।
एक फैन ने ट्विटर पर शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी से पूछा कि क्या शमिता की घर में वापसी होगी? इस पर शमिता की मां ने कहा, 'हां।' अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'वो वापस आ रही है।'