क्या 'बिग बॉस 15' के घर में दोबारा एंट्री करेंगी शमिता शेट्टी? एक्ट्रेस की मां ने दिया यह जवाब

गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (18:08 IST)
सलमान खान का शो 'बिग बॉस 15' कम टीआरपी को लेकर पहले से ही संकट में हैं। वहीं शो से कुछ कंटेस्टेंट को मेडिकल इश्यू की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा है। बीते दिनों राकेश बापट को किडनी स्टोन की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा था।
 
इसके बाद राकेश की गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी भी बीच शो से बाहर हो गई हैं। शमिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें भी मेडिकल ग्राउंड पर घर के बाहर लाया गया है।
 
शमिता शेट्टी के बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद फैंस को चिंता सताने लगी कि वह शो में वापस आएंगी भी या नहीं। वहीं बीते दिनों घर के अंदर से शमिता का सामान भी बाहर ले जाया गया, जिसके बाद फैंस और परेशान हो गए। वहीं अब शो में शमिता की दोबार एंट्री पर उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने जवाब दिया है।
 
एक फैन ने ट्विटर पर शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी से पूछा कि क्या शमिता की घर में वापसी होगी? इस पर शमिता की मां ने कहा, 'हां।' अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'वो वापस आ रही है।'
 
खबरों के अनुसार शमिता शेट्टी इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में घर में एंट्री ले सकती हैं। शमिता से पहले राकेश बापट भी घर से बाहर हो चुके हैं। लेकिन वो घर से एलिमिनेट हो गए हैं क्योंकि उनके किडनी स्टोन के चलते डॉक्टर्स ने वापस शो में नहीं जाने की सलाह दी है। 
 
बीते दिनों अफसाना खान को शमिता और राकेश के साथ लड़ाई के दौरान चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के कारण शो से बाहर कर दिया गया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी