हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अभय देओल मौनी रॉय को कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं। 2 मिनट लंबे ट्रेलर की शुरूआत करण से होती है, जिसे 'वेला' बताया जाता है। वह और उसके दोस्त स्कूल में एक लड़की रिया से टकरा जाते है।
तीनों की रिया से दोस्ती हो जाती है। लड़की के पिता को सबक सिखाने के लिए ये तीनों लड़की की सहमति से उसे किडनेप करने का प्लान बनाते हैं, लेकिन गड़बड़ हो जाती है। जिसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है। ट्रेलर के अंत में दिख रहा है कि अभय देओल ये कहानी मौनी रॉय को सुना रहे हैं।
फिल्म 'वेल्ले का निर्माण अजय देवगन करेंगे, वहीँ निर्देशन देवेन मुंजाल करेंगे। यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में करण और अभय देओल के अलावा अन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी अहम किरदारों में दिखेंगे। वहीं फिल्म में मौनी रॉय का भी स्पेशल एपीयरेंस होगा। फिल्म अगले महीने 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।