क्या कोरोनावायरस की चपेट में आईं श्वेता तिवारी? बीते दिनों करवाया था कोविड-19 टेस्ट

बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (16:23 IST)
कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अब खबर आ रही है की टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक्‍ट्रेस फिलहाल टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

 
खबरों के अनुसार श्‍वेता तिवारी बीते कुछ दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई। इसके बाद कोई खबर नहीं आई है। ऐसी अफवाहें हैं कि उनका टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। लेकिन फिलहाल इसे लेकर उनकी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही उनकी टीम ने कुछ कहा है।
 
'मेरे डैड की दुलहन' की शूटिंग अभी जारी है। हाल ही में इस शो के लीड एक्टर वरुण बडोला की पत्नी राजेश्वरी सचदेवा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। 
 
शो की बात करें तो मेरे डैड की दुल्‍हन में श्‍वेता तिवारी, गुनीत का किरदार निभा रही हैं, और लेटेस्‍ट एपिसोड में उनकी और अंबर शर्मा (वरुण बडोला) की शादी का ट्रैक चल रहा है। इस टीवी शो की कहानी एक बेटी की है जो अपने पिता के लिए एक सही मैच ढूंढ़ती है और उनकी शादी करवाती है। शो का निर्माण दीया और टोनी सिंह ने किया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी