शो की बात करें तो मेरे डैड की दुल्हन में श्वेता तिवारी, गुनीत का किरदार निभा रही हैं, और लेटेस्ट एपिसोड में उनकी और अंबर शर्मा (वरुण बडोला) की शादी का ट्रैक चल रहा है। इस टीवी शो की कहानी एक बेटी की है जो अपने पिता के लिए एक सही मैच ढूंढ़ती है और उनकी शादी करवाती है। शो का निर्माण दीया और टोनी सिंह ने किया है।