तस्वीरों के साथ इशिता ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, 6 महीने मुबारक हो मेरे बच्चे। वायु का अन्नप्राशन समारोह। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि यह एक बंगाली पारंपरिक समारोह है, जिसे चावल समारोह के रूप में भी जाना जाता है।
इशिता ने लिखा, इस समारोह में बच्चे को उसकी मां द्वारा पहली बार ठोस भोजन दिया जाता है। बेशक बच्चा खाने के लिए बहुत छोटा है, इसलिए हम केवल उसे स्वाद से परिचित कराने के लिए भोजन को सिर्फ चखा रहे हैं।