बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। टाइगर और दिशा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, पर उनकी बॉन्डिंग पूरे बीटाउन में मशहूर है।
फिल्म 'राधे' के सेट पर दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ कई बार मिले। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी ने बताया कि सेट पर दिशा उन्हें क्या कहकर बुलाती थीं। जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि दिशा ने उन्हें सेट पर कैसे संबोधित किया? 'सर, जैकी अंकल या कुछ और?'
एक्टर ने बताया कि ज्यादातर लोग मुझे नाम से नहीं बुलाते हैं। जैसे जब दो लोग साथ में होते हैं, वे एक-दूसरे का नाम नहीं लेते रहते हैं, पर जहां तक मुझे याद है वो मुझे कुछ मौकों पर 'सर' कहकर पुकारती थी। अंकल बहुत अलग सा लगता है। मैं आपके पापा का भाई कैसे हो सकता हूं। दोनों के परिवार अलग हैं।