खबरों की मानें तो जैकलीन फर्नांडिस अपनी दोस्त के मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए उनके साथ रहने चली गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने अपने एक बेहद करीबी दोस्त से रोज बातचीत करती हैं, जो लॉकडाउन के दौरान मुंबई में अकेले ही रह रही हैं।
बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस को पता चला कि उनकी दोस्त काफी दिनों से तनाव में है। इसलिए जैकलीन ने बिना वक़्त गवाए रातों रात सलमान खान के फार्महाउस को छोड़कर अपनी सहेली के पास रहने चली आईं। जैकलीन तब तक अपनी दोस्त के पास रहेंगी जबतक वह बिल्कुल ठीक नहीं हो जाती।