जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुसीबत में हैं। एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें 200 करोड़ रुपये के महाठग सुकेश चंद्रशेखर को वे गाल पर किस देती नजर आ रही है। पहले भी सुकेश और जैकलीन की नजदीकियों की चर्चा हो चुकी है, लेकिन इस फोटो ने मामले को फिर गरमा दिया है। वैसे भी ईडी दो-चार बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है।
खबर है कि इस मामले में अब जैकलीन, सलमान की सहायता ले सकती हैं। सलमान खान से जैकलीन की अच्छी दोस्ती है। दोनों कई फिल्म साथ कर चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान भी जैकलीन ने लंबा समय सलमान के फॉर्महाउस पर बिताया था। संभव है कि सलमान ही जैकलीन की सहायता करें। वैसे भी भाई का दिल बहुत बड़ा है। मदद के लिए वे सदैव आगे रहते हैं।