किस कर फंसी जैकलीन फर्नांडिस, क्या लेंगी सलमान खान की मदद!

बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (11:47 IST)
जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुसीबत में हैं। एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें 200 करोड़ रुपये के महाठग सुकेश चंद्रशेखर को वे गाल पर किस देती नजर आ रही है। पहले भी सुकेश और जैकलीन की नजदीकियों की चर्चा हो चुकी है, लेकिन इस फोटो ने मामले को फिर गरमा दिया है। वैसे भी ईडी दो-चार बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है। 


 
इस फोटो के बाद जैकलीन की मुश्किलें और बढ़ गई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। सूत्र बताते हैं कि जैकलीन को सुकेश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। सुकेश ने अपने आपको सिर्फ बिजनेसमैन बताया था और जैकलीन के दोस्त बन गए। महंगे गिफ्ट्स का भी आदान-प्रदान हो गया है। 
खबर है कि इस मामले में अब जैकलीन, सलमान की सहायता ले सकती हैं। सलमान खान से जैकलीन की अच्छी दोस्ती है। दोनों कई फिल्म साथ कर चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान भी जैकलीन ने लंबा समय सलमान के फॉर्महाउस पर बिताया था। संभव है कि सलमान ही जैकलीन की सहायता करें। वैसे भी भाई का दिल बहुत बड़ा है। मदद के लिए वे सदैव आगे रहते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी