फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' का मुंबई स्थित गैटी गैलेक्सी में अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए एक स्क्रीनिंग सेशन का आयोजन किया गया। यह क्षण बच्चों के लिए अद्भुत रहा क्योंकि उन्होंने पहले कभी थिएटर में फिल्म देखने का अनुभव नहीं किया था। यही वजह है कि बच्चों ने इस नए अनुभव का भरपूर आनंद लिया और साथ में खूब मस्ती करते हुए नज़र आए।
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान, आयुष शर्मा, महेश मांजरेकर और महिमा मकवाना लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। फिल्म ने चार दिनों में 21.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।