खुश रहना बेहद मुश्किल काम: जैकलीन फर्नांडीस

Webdunia
शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (15:54 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकली फर्नांडीस जल्द ही बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जैकलीन नेअपनी जिंदगी के कुछ राज से पर्दा उठाया।


जैकलीन से पूछा गया कि आप हमेशा खुशदिल रहती हैं लेकिन जब आपको अपने व्‍यवहार का दूसरा रूप दिखाना पड़े तो क्‍या ये मुश्किल भरा होता है, इस पर उन्होंने कहा, हमेशा खुश और पॉजिटिव रहने की सबसे नकारात्‍मक और परेशान करने वाली बात है कि जब भी आप कुछ अपने तरीके से करना चाहते हैं या अपनी कोई बात रखना चाहते हैं, कोई भी आपको गंभीरता से नहीं लेता है। 

ALSO READ: बागी 3 : फिल्म समीक्षा
 
सब को लगता है कि आप किसी भी तरीके से कोई काम करो, ये बाद में उस पर अपनी रजामंदी दे ही देगी। मेरे साथ ये कई बार हुआ है कि जब मैं कोई चीज अपने तरीके से करना चाहती हूं या अपने लिए कोई स्‍टैंड लेना चाहती हूं तो लोग उसे उस तरीके से नहीं लेते शायद इसलिए क्‍योंकि मेरा एटिट्यूड उतना कड़क नहीं है।

जैकलीन ने कहा, मैं हमेशा खुश रहने की कोशिश करती हूं और मैं बता दूं कि ये बहुत मुश्किल काम है। हमेशा खुश रहना बहुत मुश्किल है, जबकि दुखी और डिप्रेशन में रहना बेहद आसान है। जब आप दुखी और डिप्रेस रहते हैं तो आपको बहुत सारा अटेंशन मिलता है, हर कोई आपके बारे में पूछता है क्‍या हुआ, अरे ये बड़ा दुखद है।
 
लेकिन यदि आप हमेशा खुश रहते हैं तो लोगों को फर्क ही नहीं पड़ता और हर कोई सोचता है वह ठीक हो जाएगी। चाहे उसके साथ रूखे तरीके से बात करो, उसे परेशान करो कुछ भी करो वो ठीक हो जाएगी। लेकिन असल में हम भी इंसान हैं और हम पूरे समय एक बहादुर की तरह सभी परिस्थितियों से जूझने के लिए तैयार रहते हैं और यह काफी मुश्किल है।
 
बता दें कि जैकलीन श्रीलंका से हैं और 2006 में वह मिस श्रीलंका रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का मन बनाया था। उन्होंने साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख