जग्गा जासूस फ्लॉप... जानिए कितने करोड़ का हुआ नुकसान

जग्गा जासूस के पहले दिन के कलेक्शन देख कर ही समझ आ गया था कि फिल्म के लिए आगे की राह कठिन है। सवा सौ करोड़ की लागत से तैयार यह फिल्म पहले वीकेंड पर मात्र 33 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। चौथे दिन जब कलेक्शन सिर्फ 4.05 करोड़ रहे तो यह मान लिया गया कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है और यह फिल्म फ्लॉप हो गई है। 
 
फिल्म से तगड़ा नुकसान होगा। अनुमान है कि फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 60 करोड़ के आसपास रहेगा। यदि यह फिल्म इतना कलेक्शन कर लेती है तो नुकसान लगभग 50 करोड़ का होगा। यदि फिल्म के सैटेलाइट्स और अन्य राइट्स ऊंचे दामों में नहीं बिकते तो नुकसान और ज्यादा होता। 
 
बेशरम, रॉय, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा और अब जग्गा जासूस, रणबीर कपूर ने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी है। इन फिल्मों के पिटने से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। 
 
इसके बावजूद निर्माताओं का विश्वास रणबीर कपूर में बना हुआ है। यह माना जा रहा है कि रणबीर कपूर नहीं बल्कि फिल्में फ्लॉप हुई हैं। उनके फिल्मों के चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जरूरत है रणबीर को इस तरह की फिल्मों को चुनने की जिनके सफल होने की संभावना ज्यादा हो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें