Rajinikanth Meets Akhilesh Yadav: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'जेलर' की सफलता के बीच रजनीकांत 3 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचें। यहां रजनीकांत ने शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संग मुलाकात की थी। उन्होंने यूपी के कई मंदिरों के भी दर्शन किए।
वहीं रविवार को रजनीकांत ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कहा, नौ साल पहले मैं मुंबई में एक समारोह में अखिलेश (यादव) से मिला था। तब से हमारी दोस्ती जारी है और हम फोन पर बात करते हैं।
अभिनेता ने कहा, मैं पांच साल पहले यहां एक शूटिंग के लिए आया था। उस समय अखिलेश यहां नहीं थे और मैं उनसे नहीं मिल सका था। वह अभी यहां हैं और मैंने उनसे मुलाकात की।
वहीं, अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सिने अभिनेता के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में वह रजनीकांत के साथ गले मिल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।
बता दें कि 10 अगस्त को रिलीज हुई 'जेलर' के प्रमोशन के सिलसिले में रजनीकांत लखनऊ पहुंचे हैं। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके पहले उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ शहीद पथ स्थित एक मॉल में अपनी फिल्म 'जेलर' देखी।