मां श्रीदेवी से तुलना करने पर जाह्नवी कपूर ने कही यह बात

रविवार, 15 मार्च 2020 (14:27 IST)
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जाह्नवी जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह रूहीअफजहा, दोस्ताना 2 और तख्त में भी दिखेंगी।

 
जाह्नवी कपूर को हमेशा से ही तुलनाओं का सामना करना पड़ा है। फिर चाहे वह उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ हो या फिर बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ... लेकिन इन तुलनाओं से जाह्नवी बिल्कुल खुश नहीं होतीं। हालांकि वह मानती हैं कि अभिनय जैसी फील्ड में प्रतिस्पर्धा लाजमी है।

ALSO READ: 'अंग्रेजी मीडियम' के डायरेक्टर होमी अदजानिया का ऐलान, दोबारा रिलीज होगी फिल्म
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी के साथ अपनी तुलना को लेकर बात की। जाह्नवी ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को समझने की जरूरत है कि मैं एक अलग इनसान हूं। समाज के एक हिस्से ने मेरी फिल्म ‘धड़क’ में यह देखने की कोशिश की, लेकिन एक हिस्से ने उस दौरान भी मुझमें श्रीदेवी तलाशने की कोशिश की। शायद मेरे आगे आने वाले काम को देखकर वह यह समझ सकें कि मैं एक अलग एक्टर हूं और मेरी अलग पसंद हैं।
 
बता दें कि हाल ही में जाह्नवी नेटफ्लिक्स की फिल्म घोस्ट स्टोरीज़ में नजर आई थी। फिल्म में उन्होंने एक नर्स का रोल किया था। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल के कई पोस्टर्स काफी समय पहले जारी किए गए थे। फिल्म में वह देश की पहली एयरफोर्स महिला ऑफिसर गुंजन सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी