'बवाल' के टीजर में नजर आई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोरदार केमिस्ट्री, फैंस के बीच बढ़ी उत्सुकता

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (12:30 IST)
Varun Dhawan and Janhvi Kapoor Romantic Chemistry: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है। वैसे तो सोशल मीडिया पर जब से दोनों की पहली पिक्चर्स सामने आई थी, तब से ही फैंस के बीच इस जोड़ी को लेकर एक अलग ही क्रेज देखा गया, जो ज्यादातर भारत और यूरोप के विभिन्न स्थानों पर उनकी शूटिंग की हैं।
 
हालांकि दोनों एक्टर्स की फ़िल्मोग्राफी बहुत अच्छी है लेकिन फिर भी जाह्नवी और वरुण कभी भी एक साथ स्क्रीन्स पर नहीं आए। और अब टीजर देखने के बाद, सभी हैरान हैं कि आखिर क्यों मेकर्स ने इस धमाकेदार जोड़ी को एक साथ लाने के लिए इतना लंबा इंतजार किया।
 
लेकिन अब जब बवाल के टीजर में वरुण और जाह्नवी ने अपनी इंटेंस केमेस्ट्री से हर तरफ बवाल मचा दिया है, तो कह सकते है कि नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला ने 'बवाल' के साथ यकीनन एक नई रोमांटिक जोड़ी दी है जो रोमांस से भरपूर है। 
 
प्राइम वीडियो द्वारा पेश की गई बहुप्रतीक्षित फिल्म की एक झलक ने फैंस को दीवाना कर दिया है। फिल्म के टीज़र में उसके किरदारों के बीच उभरता प्यार लोगों को उन्हें एक साथ और ज्यादा देखने के लिए प्रेरित करता है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त आई है जिसे देखते हुए कह सकते है कि आने वाले सालों तक इस जोड़ी को याद रखा जाएगा।
 
यहां देखते है नेटिज़न्स ने बवाल के टीज़र पर क्या प्रतिक्रिया दी है:
 
एक फैन लिखता है, तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते। वरुण धवन तुम्हें पता है मेरा दिल तुम्हारे पास है। ट्रेलर में जानू बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बवाल का इंतजार है। टीजर बहुत अच्छा था, मैं दीवाना हो गया। 
एक और फैन ने लिखा, तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते। टीज़र बहुत पसंद आया। और उनकी केमिस्ट्री भी अजय और निशा पहले ही जीत गए। अब फिल्म का इंतज़ार नहीं कर सकते।
 
एक और नेटिज़न ने टीज़र से कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, यहां बताया गया है कि हम कैसे पिघल गए।'
 
एक दूसरा यूजर लिखता है, 'मैं उस गुस्से के लिए बैठा हूं जो वे परोसने वाले हैं।'
एक और फैन ने कमेंट किया, मैं 10/10 दूंगा क्योंकि यह बेहद खूबसूरत है और गाना और बोल कमाल के हैं, यह मत भूलिए कि वरुण की एक्टिंग भी बहुत अच्छी हैं और जाह्नवी कपूर भी अच्छी हैं।
 
बता दें कि कि इस फिल्म को नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। बवाल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हैं जो पहली बार एक साथ स्क्रीन्स पर दिखाई देंगे। इस फिल्म का प्रीमियर 21 जुलाई को भारत और दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख