जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की, घर के बाहर हुआ प्रदर्शन

Webdunia
रविवार, 5 सितम्बर 2021 (16:13 IST)
बॉलीवुड के फेमस गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर जाते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान तालिबान के साथ आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल की तुलना कर दी। इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया है। 

 
जावेद अख्तर के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि जावेद अख्तर अपना बयान वापस लें और हाथ जोड़कर माफी मांगें। 
 
बीजेपी यूथ विंग ने जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस लोगों के बुरे दौर में उनकी सहायता करता है। ऐसे में जावेद अख्तर उनकी तुलना तालिबान से कैसे कर सकते हैं? ऐसे में उन्हें माफी मांगनी होगी। यह बेहद शर्मनाक है।
 
जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठन तालिबान की तरह है। इनके रास्ते में भारत का संविधान रूकावट बन रहा है। इन्हें जरा सा मौका मिले तो यह सीमा पार करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। आरएसएस का समर्थन करने वालों की मानसिकता भी तालिबानियों जैसी ही है। आरएसएस का समर्थन करने वालों को आत्म परीक्षण करना चाहिए।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख