Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जया अक्सर पैपराजी पर गुस्सा दिखाने की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। जया के मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। लेकिन जया बच्चन सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
हाल ही में जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' में बताया कि आखिर वह सोशल मीडिया से क्यों दूर रहती हैं। जया बच्चन ने कहा कि 'दुनिया हमारे बारे में बहुत कुछ जानती है। हमें इंस्टाग्राम पर शेयर करने की जरूरत नहीं है।'
जया बच्चन ने यह भी बताया कि उनके जमाने में लोग दूर होकर कैसे बात करते थे। एक्ट्रेस ने कहा, जब मैं यंग थी तो हमें कॉल बुक करनी पड़ती थक्ष और तब दो तरह की कॉल होती थी। एक साधारण कॉल और एक इमरजेंसी कॉल। अगर आपको बॉयफ्रेंड से बात करती हो तो वो एक इमरजेंसी कॉल होती थी।
बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने साल 2022 में पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' की शुरुआत यूट्यूब पर की थी। इस पॉडकास्ट में वो नानी जया और मां श्वेता बच्चन के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं।