इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में लड़की की मां की भूमिका छोटी है लेकिन महत्वपूर्ण है। रोल दमदार है। इसमें मां को लड़की के पिता यानी अपने पति के खिलाफ भी खड़े होना है, जो अपनी बेटी की गरीब लड़के से शादी नहीं होने देना चाहते। करण का मानना है कि कोई सशक्त एक्ट्रेस को यह रोल निभाना चाहिए और श्रीदेवी से बेहतर और कौन हो सकता है। श्रीदेवी के कारण फिल्म का वजन भी बढ़ जाएगा, लेकिन श्रीदेवी को मनाना आसान नहीं है।