जॉन अब्राहम ने लिखा, तीन दिन पहले मैं एक ऐसे इंसान के संपर्क में आया था जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला उसे कोविड है। प्रिया और मैं कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। हमने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। इसलिए अब हम किसी के संपर्क में नहीं हैं। हम दोनों ने वैक्सीन लगवा ली थी। हमें इस समय हल्के लक्षण हैं। अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहें। मास्क जरूर पहनें।
बता दें कि कोरोनावायरस ने इस समय मनोरंजन जगत में कहर ढाया हुआ है। बीते दिनों करीना कपूर, अमृता अरोरा, महीप कपूर, अर्जुन कपूर, नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर समेत कुछ और स्टार संक्रमित हो चुके हैं।