जॉन अब्राहम की पहली मलयालम फिल्म 'माइक' इस दिन होगी रिलीज

सोमवार, 11 जुलाई 2022 (11:43 IST)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसी बीच जॉन अब्राहम की एक और फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। 

 
जॉन अब्राहम की बतौर निर्माता पहली मलयालयम फिल्म 'माइक' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'जेए' एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन विष्णु शिवप्रसाद ने किया है और इसकी पटकथा आशिक अकबर अली ने लिखी है।
 
जॉन अब्राहम ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की। जॉन अब्राहम ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जेए एंटरटेनमेंट की पहली मलयालम फिल्म 'माइक' 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।'
 
फिल्म में रंजीत सजीव, अनस्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम ने अभिनय किया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी