पिछले साल ही खबर आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' नाम की एक फिल्म में लीड निभाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था, लेकिन अब खबर है कि यह बड़ी फिल्म जॉन अब्राहम कर रहे हैं। इसकी जानकारी भी खुद जॉन ने दी है।
जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। फिल्म को रॉबी ग्रेवाल डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे अजय कपूर, धीरज वाधवान, वैनेसा वालिया और गैरी ग्रेवाल प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग नेपाल, गुजरात, श्रीनगर और दिल्ली में 60 दिनों के शेड्युल में पूरी होगी। फिल्म का नाम 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (रॉ) होगा।