बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जॉन के अलावा अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया अहम रोल में दिखाई देंगे। इसी बीच खबरें आ रही है कि जॉन अब्राहम, शिवम नायर की एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी एक साधारण व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो असाधारण परिस्थिती में फंस जाता है। वहीं, उनके इस फिल्म के अगले साल फ्लोर पर आने की उम्मीद लगाई जा रही है।