सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

एक्शन से सजी जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार सफर जारी रखा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का न केवल 'सत्यमेव जयते' ने शानदार मुकाबला किया बल्कि अपनी लागत भी वसूली और अब यह फायदे का सौदा साबित हो गई है। 
 
फिल्म ने पांचवें दिन यानी रविवार को 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में यह फिल्म 56.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई यह फिल्म गुरुवार तक 75 करोड़ रुपये के आंकड़े तक जा सकती है। ईद की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिलना निश्चित है। 

ALSO READ: अक्षय कुमार का एक और धमाका, भंसाली के साथ अगली फिल्म तय
मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में खासा पसंद किया गया है। बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म का व्यवसाय बेहतर है। एक्शन का फिल्म में ओवरडोज़ है। यह सत्तर और अस्सी के दशक की फिल्मों जैसी है और इस तरह की फिल्म का भी खासा दर्शक वर्ग है जिसने 'सत्यमेव जयते' को हाथों-हाथ लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी