19 अक्टोबर का सनी देओल का जन्मदिन है और इसी दिन उनकी वर्षों से अटकी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' रिलीज होने जा रही है। शायद निर्माता सनी के जन्मदिन का फायदा उठाना चाहते हैं कि इसी बहाने उनके कुछ फैंस सनी की फिल्म का टिकट खरीद लें। यह फिल्म रूक-रूक कर बनती रही। कई बार रिलीज डेट अनाउंस हुई और फिल्म आगे खिसकी। उम्मीद है कि अब यह फिल्म रिलीज हो ही जाएगी।
इसी दिन अर्जुन कपूर और परिणति चोपड़ा की 'नमस्ते इंग्लैंड' रिलीज होगी। यह अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की हिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है। पहले यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन दिसम्बर में कई बड़े सितारों की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं इसलिए इसे 19 अक्टोबर को ही रिलीज किया जा रहा है।
यह दशहरा वाला वीक है और इसी का फायदा दोनों फिल्म के निर्माता उठाना चाहते हैं। हालांकि अभी दोनों ही फिल्मों के सितारों में बहुत दम नहीं है। सनी देओल, प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स का स्टारडम अब पहले जैसा नहीं रह गया है। उनकी चमक फीकी पड़ गई है। सनी की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग भी नहीं ले पाई।