जॉन अब्राहम करेंगे एक धांसू थ्रिलर

खबर थी कि जॉन अब्राहम एक हॉलीवुड के थ्रिलर की रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का नाम तो फिलहाल तय नहीं हुआ है लेकिन यह जरूर पता चला है कि यह हॉलीवुड नहीं बल्कि एक फ्रेंच फिल्म 'द इंविज़िबल गेस्ट' का रीमेक होगा।   
 
जॉन को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में इतनी अच्छी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में नहीं बनती। इसलिए इस फिल्म का रीमेक बनाना सही रहेगा। फिल्म में हो सकता है तापसी पन्नु भी हो। इस साल दिसंबर या जनवरी 2018 के आसपास इसकी शूटिंग शुरू होने की सम्भावना है।
 
फिल्म लक्ष्मी द्वारा निर्देशित की जाएगी जिनकी बॉलीवुड में यह पहली निर्देशित फिल्म होगी। फिल्म का प्रोडक्शन जॉन अब्राहम के साथ प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर के क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट करेंगे। 
 
'द इंविज़िबल गेस्ट' एक युवा व्यापारी की कहानी है जो अपनी प्रेमिका की हत्या के लिए गिरफ्तार होने के बाद अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है। फिल्म की शैली, कहानी और क्लाइमेक्स शानदार है। 
 
फिलहाल जॉन अपनी अगली फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरन' में डायना पेंटी और बोमन ईरानी के साथ नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें