'श्रीकांत बोला' की बायोपिक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी ये दो एक्ट्रेसेस

WD Entertainment Desk
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (15:58 IST)
'मोनिका ओ माय डार्लिंग' की रिलीज के बाद अब राजकुमार राव उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। श्रीकांत बोल्ला एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीनता को समस्या नहीं बल्कि चुनौती समझा और कामयाबी की इबारत लिखी। 

 
वहीं अब इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ दो एक्ट्रेस की एंट्री भी हो गई है। खबरों के अनुसार अलाया एफ और ज्योतिका इस बायोपिक में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी निर्देशित करेंगे। यह बायोपिक भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी।
 
श्रीकांत बोला एक ऐसे उद्योगपति की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनो पर हावी नहीं होने दिया और उन्होंने बोलेंट इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की स्थापना की जिसका नेतृत्व रवि कांथ मंथा कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला जन्म से ही नेत्रहीन थे। 
 
उन्हें जन्म से ही कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। श्रीकांथ बोला ने अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बनने का गौरव भी हासिल किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख