जेपी दत्ता की नई फिल्म में फ्लॉप कलाकारों की पल्टन
बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले जेपी दत्ता को निर्देशक की कुर्सी पर बैठे लंबा समय हो गया है। उनके द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म 'उमराव जान' 2006 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी थी। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
67 वर्षीय दत्ता अब 'पल्टन' नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग सिक्किम और लद्दाख में करेंगे। उन्होंने लोकेशन चुन ली है और शूटिंग की इजाजत भी ले लेी है।
इस फिल्म में फ्लॉप कलाकार नजर आएंगे जिनमें अभिषेक बच्चन, पुलकित सम्राट और सूरज पंचोली प्रमुख हैं। हालांकि सूरज से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे यह फिल्म नहीं कर रहे हैं।
अभिषेक की जेपी दत्ता के साथ यह चौथी फिल्म होगी। उन्होंने अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' (200) का निर्देशन किया था। बाद में जेपी की फिल्म 'एलओसी कारगिल' (2003) और 'उमराव जान' (2006) में भी जूनियर बी नजर आए। ये तीनों फिल्में ही असफल रहीं।