जूनियर एनटीआर की 'देवरा' दो पार्ट में होगी रिलीज, पहला पार्ट इस दिन देगा सिनेमाघरों में दस्तक

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (11:57 IST)
Devara Release Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही फिल्म 'देवरा' में नजर आने वाले हैं। कोरातला शिवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म में सैफ अली अली विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं।
 
वहीं अब मेकर्स ने 'देवरा' को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। कोरातला शिवा ने फिल्म 'देवरा' के एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने बताया की फिल्म 'देवरा' दो पार्ट में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
 
वीडियो में निर्देशक ने कहा, ये फिल्म तटीय भारत की भूली हुई भूमि पर आधारित है और इसका कैनवास बहुत बड़ा है। जैसे ही हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की, कैनवास अपने आप सामने आ गया और बड़ा और बड़ा होने लगा। फिल्म में हर किरदार का अपना दमखम है और उन्हें गहराई से और विस्तार से दर्शाने की जरूरत है, जिसे हम एक पार्ट में सही तरीके से नहीं दिखा सकते।
 
उन्होंने कहा, इसलिए हमने इस बड़ी कहानी और कैनवास को दो पार्ट्स में बताने का फैसला लिया है। कहानी बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी। अब तक के सबसे बड़े कैनवास में से एक देवरा को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा और 5 अप्रैल, 2024 तो बस शुरुआत है।
 
'देवरा' के दूसरे पार्ट की रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है। फिल्म 'देवरा' का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी