वीडियो में निर्देशक ने कहा, ये फिल्म तटीय भारत की भूली हुई भूमि पर आधारित है और इसका कैनवास बहुत बड़ा है। जैसे ही हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की, कैनवास अपने आप सामने आ गया और बड़ा और बड़ा होने लगा। फिल्म में हर किरदार का अपना दमखम है और उन्हें गहराई से और विस्तार से दर्शाने की जरूरत है, जिसे हम एक पार्ट में सही तरीके से नहीं दिखा सकते।
उन्होंने कहा, इसलिए हमने इस बड़ी कहानी और कैनवास को दो पार्ट्स में बताने का फैसला लिया है। कहानी बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी। अब तक के सबसे बड़े कैनवास में से एक देवरा को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा और 5 अप्रैल, 2024 तो बस शुरुआत है।