फिल्म ने पहले दिन 10.43 करोड़ से शुरुआत की थी। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से फिल्म का सीधा मुकाबला था और इसे देखते हुए यह कलेक्शन अच्छा कहा जा सकता है। दूसरे दिन फिल्म ने 9.77 करोड़, तीसरे दिन 13.54 करोड़ रुपये, चौथे दिन 15.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वीकडेज़ में फिल्म के कलेक्शन कम जरूर हुए, लेकिन स्थिर रहे। छठे दिन 6.04 करोड़ रुपये, सातवें दिन 6.10 करोड़ रुपये और आठवें दिन 5.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। आठ दिनों में यह फिल्म 85.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।