कबीर ने लिखा है कि परवीन और डैन लिव इन में रहते थे। परवीन भले ही जींस पहनती थी, सिगरेट पीती थी, लेकिन अंदर से एक रूढि़वादी गुजराती लड़की थी।
परवीन में असुरक्षा का भाव सदैव रहा और उन्होंने इसको लेकर कई हरकतें भी की। मानसिक समस्या उनको थी। कबीर ने लिखा है कि इस तरह की परेशानियां परवीन को बचपन से ही हो गई थीं। परवीन को पूर्वजों के घर में आत्माएं दिखती थीं। परवीन के पूर्वज बादशाह हुमायूं के यहां काम कर चुके थे। परवीन की मां ने एक बार महेश भट्ट को बताया था कि परवीन के पिता भी ऐसे ही थे। शायद परवीन की समस्या जेनेटिक हो सकती है।