कल्पना राघवेंद्र के आत्महत्या करने की कोशिश की खबरों पर उनकी बेटी ने सफाई दी थी। कल्पना की बेटी ने बताया था कि उनकी मां वर्तमान में एलएलबी और पीएचडी कर रही है। इस कारण उन्हें अनिद्रा की समस्या हो गई, जिसके लिए डॉक्टरों ने उसे दवाइयां दी थीं। सामान्य तनाव के कारण गलती से दवा का ओवरडोज ले लिया था, जिसके कारण यह घटना हुई।
बता दें कि खबर आई थी कि कल्पना ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देनी की कोशिश की थी। अभिनेत्री के घर का दरवाजा दो दिन से बंद था। इसके बाद अपार्टमेंट की सिक्योरिटी ने पड़ोसियों को बताया। उनके पड़ोसियों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद उचित कार्यवाही की गई।
पुलिस ने जबरन दरवाजा खोला तो कल्पना बेहोशी की हालत में पाई गईं। घटना के समय कल्पना के पति चेन्नई में थे। खबर सुनते ही वे हैदराबाद पहुंचे। कल्पना मशहूर पार्श्व गायक टीएस राघवेंद्र की बेटी हैं। कल्पना ने अपने करियर में कई भाषाओं में 1,500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं।