कमाल आर खान ने दी आत्महत्या करने की धमकी

Webdunia
ट्विटर पर बकवास ट्विट्स करने वाले कमाल आर खान का हाल ही में ट्वीटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया था। बॉलीवुड सितारों और फिल्मों के लिए अपनी बेमतलब की राय देने वाले कमाल आर खान से ज्यादातर लोग परेशान थे। ऐसे ही उन्होंने 'सीक्रेट सुपरस्टार' पर एक ट्विट कर दिया जिसे लेकर वे मुश्किल में पड़ गए।  
 
केआरके ने अपने एक ट्विट में सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म और आमिर खान के बारे में भद्दी बातें लिखी थी। किसी ने इस बात की शिकायत कर दी और उनका ट्वीटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन केआरके बाज़ नहीं आए। उन्होंने ट्विटर के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और ट्विटर से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि उनका अकाउंट फिर से एक्टिव किया जाए और आत्महत्या की धमकी भी दी। 
 
केआरके ने अपने परिचितों के माध्यम से एक मैसेज सब तक पहुंचाया है जिसमें लिखा है @Twitterindia और स्टाफ महिमा कौल, विरल जैन और तरणजीत सिंह से मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे अकाउंट को 15 दिन के अंदर दोबारा से शुरू करवाएं। पहले उन्होंने मुझसे लाखों रुपये चार्ज किए है। फिर अचानक से मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने मेरे साथ धोखा किया है। मैं बहुत दुखी हूं।
 
अगर उन्होंने मेरा अकाउंट फिर से एक्टिव नहीं किया तो मैं सुसाइड कर लूंगा। मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग होंगे। फ्रॉम डिप्रेस्ड केआर। 
 
हमेशा दुसरों को ट्रोल करने वाले कमाल खान इस बार खुद ही ट्रोल हो गए। ट्विटर उनकी धमकी को कितना गंभीरता से लेता है यह तो देखा जाएगा। लेकिन केआरके इस तरह ट्विटर पर ना होने के बावजुद भी सुर्खियों में बने हुए हैं।   
अगला लेख