कुछ कलाकार उनसे ट्विटर पर भिड़ भी जाते हैं, लेकिन जब वे देखते हैं कि केआरके स्तर तक नहीं पहुंच सकेंगे तो चुप हो जाते हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटीज़ चुप रहने में ही भलाई समझते हैं क्योंकि वे अपनी ऊर्जा अच्छे कामों में लगाना चाहते हैं।
आठ सितंबर को पोस्टर बॉयज फिल्म प्रदर्शित हुई है। सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर श्रेयस तलपदे ने यह फिल्म निर्देशित की है। इस फिल्म को केआरके ने वाहियात कहा है। यहां तक भी ठीक था। उन्होंने देओल्स के स्टारडम को ज़ीरो कहा है। यह भी बर्दाश्त किया जा सकता है, लेकिन श्रेयस के निर्देशन को लेकर उन्होंने अशिष्ट शब्द का उपयोग किया है।
अब केआरके की बारी थी। उनके हाथ तो मसाला लग गया। उन्होंने ट्वीट किया- पहलवान, मैं तो तेरी फिल्म के शो पर मिला था, तब तू कुछ बोला ही नहीं। अगली बार पैंट में सूसू निकलने से पहले बोलने की हिम्मत करना।'