तमिल फिल्म कंचना 3 में अभिनय करने वाली रूसी एक्ट्रेस एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) की गोवा में संदेदहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। वे नॉर्थ गोवा के सियोलिम गांव में रहती थी। उनकी लाश फ्लैट में फंदे पर लटकी पाई गई। पुलिस ने Alexandra Djavi की बॉडी को मॉचुरी में रखा है और वे पोस्टमार्टम के लिए अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।
मुंबई रशियन कॉन्सुलेट के गोवा प्रतिनिधि एडवोकेट विक्रम वर्मा ने एक चेन्नई के फोटोग्राफर पर आशंका जताई है। उसका कहना है कि Alexandra ने 2019 में उस फोटोग्राफर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं है इसलिए मामले की जांच बारीकी से की जानी चाहिए। बताया जाता है कि इस फोटोग्राफर ने एलेक्जेंड्रा का पीछा किया था। ब्लैकमेल किया था। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी।