बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। शादी के बाद इस कपल को फैंस और सेलेब्स की तरफ से जमकर बधाई मिल रही है।
बॉलीवुड के बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी सिद्धार्थ और कियारा की तारीफ करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है। कंगना ने अनिरूद्ध गुहा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ और कियारा को बधाई दी है।
Yes they were but not for brands or movie promotions, they never did any attension seeking Bolly relationship gimmicks to milk limelight ….. so much integrity and genuine love, delightful couple
कंगना ने लिखा, 'हां, वे ब्रांड या मूवी प्रमोशन के लिए नहीं थे, उन्होंने कभी अटेंशन और लाइमलाइट पाने के लिए कोई बॉलीवुड रिलेशनशिप गिमिक का सहारा नहीं लिया। इतना ईमानदार और सच्चा प्यार, खूबसूरत जोड़ी।'
बता दें कि 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधन के बाद सिद्धार्थ-कियारा अब दिल्ली और मुंबई में रिस्पेशन होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में पार्टी होगी। Edited By : Ankit Piplodiya