बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट को सिविल कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट की तरफ से बीएमसी को राहत दी गई है, वहीं कंगना पर नियमों का गंभीर उल्लघंन करने का आरोप लगा है। ये सारा मामला कंगना के मुंबई वाले घर को लेकर है जिस पर पिछले दो साल से काफी विवाद चल रहा है।
कंगना रनौट ने बीएमसी की कार्रवाई के बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। खबरों के मुताबिक कोर्ट ने इस मामले में फैसला 17 दिसंबर 2020 को दिया था। वहीं, 28 दिसंबर को फैसले की कॉपी उपलब्ध कराई गई थी। फैसले में कोर्ट ने कहा कि कंगना ने नियमों का उल्लंघन किया है।
फैसलेे में जज एलएस चव्हाण ने कहा कि 16 मंजिल की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर तीन फ्लैट्स को मिलाते समय कंगना ने संक एरिया, डक्ट एरिया और कॉमन पैसेज को कवर कर दिया। इसके अलावा खुली रहने वाली जगह को रहने वाली जगह में शामिल कर लिया।