बिग बॉस 14 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही हैं। घर में कंटेस्टेंट अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर आपस में भिड़ जाते हैं। राखी सावंत ने जब से घर में एंट्री की है। तब से वो दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। शुक्रवार के एपिसोड में राखी ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनकी अली गोनी से लड़ाई हो गई।
दरअसल, राखी ने बातों-बातों में जैस्मिन और अली गोनी के रिश्ते पर कमेंट कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अली और जैस्मिन एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। अली बता रहे हैं कि वो जैस्मिन से बहुत प्यार करते हैं।
इस पर राखी ने कमेंट कर दिया और अपने ही स्टाइल में बयानबाजी करने लगीं। ये देख अली गोनी भड़क गए और उन्होंने राखी को चुप रहने की सलाह दे डाली। अली गोनी ने पहले तो सिर्फ इतना ही कहा कि सबकुछ कैमरे के लिए करना ठीक नही है, इसके बाद उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर राखी को पागल और बता दिया।
वहीं यह भी खबरें आ रही है कि बिग बॉस में राखी सावंत के पति की भी एंट्री करवाई जा सकती है। अभी तक ये सिर्फ अटकलें ही हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स ऐसा फैसला ले सकते हैं।