'ब्रीद : इनटू द शैडोज 2' में काम करके सैयामी खेर खुश, अपने किरदार को लेकर कही यह बात

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (15:58 IST)
अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडोज़ सीजन 2' का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर हो गया है। इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर से जहां अभिषेक बच्चन, अमित साध, निथ्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर और इवाना कौर अपने किरदार को रिप्राइज कर रहे हैं, वहीं नवीन कस्तूरिया सीजन 2 में नई एंट्री हैं।

 
सीजन 1 में अपनी दिलचस्प कहानी की गहराई तक जनता को ले जाने के बाद, दूसरे सीज़न ने फिर से इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर के अलग-अलग चैप्टर खोल हैं जिसे दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है। जहां दर्शकों ने देखा कि हर किरदार अपने सस्पेंस फैक्टर में और ऊपर उठ गया है, वहीं सैयामी खेर द्वारा निभाई गई शर्ली ने भी अपने रियल लाइफ से अपने ऑन स्क्रीन किरदार में बदलाव का अनुभव किया।
 
सैयामी खेर को ब्रीद : इनटू द शैडोज के दूसरे सीज़न में अपने किरदार को शानदार तरीके से पेश करने के लिए हर तरफ से प्यार मिल रहा है। इसके अलावा, दर्शकों के लिए अपने किरदार और उसके सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने साझा किया, जो आप काम कर रहे हैं उसे बेहतर बनाने की कोशिश और मयंक और लेखक ने जीवन को और भी बेहतर बना दिया है। 
 
सैयामी खेर ने कहा, मैं अपनी भूमिका या परियोजना से काफी भावनात्मक रूप से बंधी हुई हूं। मैं उन ज्यादातर परियोजनाओं पर काम कर रही हूं जिन्हें हमने पूरा किया है। ऐसा लगता है कि ओह फिल्म खत्म हो गई है, आप कैरेक्टर और दुनिया में फिर से वापस नहीं जा सकते। ब्रीद एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी है जहां आप विशेष रूप से किरदार में वापस जा सकते हैं क्योंकि आपने इसे पसंद किया है। हर किरदार का एक गहरा साइड होता है। किरदारों की कई परतें थीं, लेकिन दूसरे सीज़न में, मयंक ने उनके ऊपर और परतें जोड़ दीं, कहानी को और भी उलझा दिया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।
 
अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित हैं, जिन्होंने अरशद सैयद, विक्रम तुली, प्रिया सग्गी और अभिजीत देशपांडे के साथ सीजन 2 का सह-निर्माण भी किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी