शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना बहुत बुरा अनुभव था : कंगना रनौट

खबरें हैं कि रंगून के मुख्य कलाकार कंगना रनौट और शाहिद कपूर की शूटिंग के दौरान बन नहीं रही थी और दोनों के बीच एक कोल्ड वॉर छिड़ा रहा। जहां शाहिद ने हमेशा कहा कि शूटिंग के दौरान उनके सभी के साथ अच्छे संबंध बने रहे, कंगना कुछ और ही कह रही हैं। 

 
कंगना ने शाहिद की एक आदत को लेकर अपनी नाखुशी साफतौर पर जाहिर की है। एक डेली अखबार के साथ इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, "हम एक दूरदराज इलाके में शूटिंग कर रहे थे। जहां एक छोटी सी कॉटेज (झोपड़ी) बनाई गई। शाहिद और मैं इस कॉटेज में अपनी टीमों के साथ थे। हर सुबह मेरी नींद पागल जैसे हिप हॉप म्यूजिक के साथ खुलती थी, जिसे सुनकर शाहिद एक्ससाइज़ करते थे। मैं शोर से इतना परेशान हो गई कि मेरा वहां दूसरी जगह शिफ्ट होने का मन किया। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बहुत बुरा सपने के जैसा था।" 

वेबदुनिया पर पढ़ें