कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी की अंतिम यात्रा में फूट-फूट कर रोईं पत्नी मेघना
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का रविवार को बेंगलुरू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान कन्नड़ सुपरस्टार यश, शिव राजकुमार और किच्चा सुदीप समेत कई सेलेब्रिटीज चिरंजीवी मौजूद रहे। इस दौरान चिरंजीवी की पत्नी मेघना का रो-रोकर बुरा हाल था। साथ खड़े दोस्त उन्हें संभालने की कोशिश करते देखे गए।
करीब 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद मेघना और चिरंजीव सर्जा ने दो साल पहले ही शादी की थी। खबरें यह भी हैं कि मेघना प्रेग्नेंट हैं।