'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में कनिका मान अपना रहीं चार अलग-अलग लुक्स

Webdunia
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (11:52 IST)
जी टीवी के पॉपुलर फिक्शन शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को अपनी अनोखी और दिलचस्प कहानी के चलते दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस शो में 20 साल के लीप के बाद छोटी गुड्डन (कनिका मान) की जिंदगी बहुत-से उतार-चढ़ाव से गुजरी और एक बार फिर इस शो की कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट आया है।

 
छोटी गुड्डन की मां यानी ओरिजिनल गुड्डन, जिसकी लीप के पहले अक्षत के साथ दर्दनाक मौत हो गई थी, अब एक बार फिर पुष्पा (अनाहिता जहानबख्श) और निया (मायरा मिश्रा) की साजिशों से अपनी बेटी को बचाने लौट आई है। उनके अपराध कबूल करवाने की कोशिश में छोटी गुड्डन और बड़ी गुड्डन साथ मिलकर सभी को खूब डरा रहे हैं।
 
जहां बड़ी गुड्डन आत्मा बनने का नाटक करते हुए घर के हर सदस्य को डरा रही हैं, वहीं पुष्पा और सोना, काली की मदद लेती हैं। काली कोई और नहीं बल्कि गुड्डन ही है, जो उन्हें यह विश्वास दिलाने के लिए तंत्र-मंत्र करती है कि वो गुड्डन के भूत से सुरक्षित रहेंगी। जहां वो सभी को डराने का नाटक जारी रखती है, वही छोटी गुड्डन भी बीच-बीच में नजर आती हैं जिससे पुष्पा, सोना, सरू और निया अपनी जान बचाने की फिक्र में जुट जाती हैं।

गुड्डन के द्वारा निभाए जा रहे हैं अलग-अलग किरदारों के चलते कनिका मान ने हाल ही में इस शो के हर एपिसोड के लिए चार अलग-अलग लुक अपनाए। बड़ी गुड्डन से छोटी गुड्डन बनना और फिर वापस बड़ी गुड्डन बनना, भले ही मुश्किल ना हो, लेकिन काली का अवतार अपनाना और बड़ी गुड्डन के भूत का रोल निभाना कनिका के लिए बहुत मुश्किल था। हालांकि उन्होंने शिकायत नहीं की और अपने किरदार के अलग-अलग शेड्स को एक्सप्लोर करने को लेकर बेहद उत्साहित रहीं।
 
कनिका मान ने कहा, गुड्डन का किरदार निभाना बढ़िया अनुभव है। मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतने सारे किरदार निभाने का मौका मिला, जिनके अपने शेड्स और विचित्र स्वभाव हैं। गुड्डन का लुक हमेशा बदलता रहा है और इस समय मैं बारी-बारी से तीन-चार अलग-अलग किरदार निभा रही हूं। मेरा नया किरदार काली का है, जिसका लुक फिल्म चाची 420 से प्रेरित है। मेरे इस अवतार में एक महाराष्ट्रीयन टच भी है। 
 
इसके अलावा मैं छोटी और बड़ी गुड्डन के रोल निभाने के लिए बारी-बारी से सूट और साड़ी भी बदलती हूं। इन सबके बीच कुछ दृश्य ऐसे भी हैं, जिसमें मुझे गुड्डन की आत्मा बनने के लिए थोड़ा डरावना लुक भी अपनाना पड़ा। भले ही यह बड़ा दिलचस्प लगे लेकिन यह पूरी प्रक्रिया बड़ी थका देने वाली है। कुछ भी कहो इसका अनुभव बड़ा रोमांचक है। 
 
कनिका ने कहा, मेरे पूरे लुक्स बड़े दिलचस्प हैं और मैं क्रिएटिव टीम को गुड्डन के चार अलग-अलग किरदारों को बखूबी डिजाइन करने का श्रेय देना चाहूंगी। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी गुड्डन को इन अलग-अलग अवतारों में देखकर खूब एंजॉय कर रहे होंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख