कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में कपिल इंडियन आइडल 10 के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक अनोखा खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने कॉलेज के दिनों के दौरान बिन बुलाए शादियों में केवल खाना खाने जाते थे।
उन्होंने कहा कि हालांकि हमने उस वक्त खान खाया हुआ था और अंकल ने हमारे ऊपर खाना खाने और नाचने के लिए जोर डाला। हमने दो बार खाना खा लिया और उसके बाद नाचे भी। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
शो के जज जज नेहा कक्कड़, जावेद अली, विशाल ददलानी और मेजबान मनीष पॉल समेत सभी ने कपिल को शादी की बधाई दी। कपिल शर्मा जल्द ही नए शो के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं।