बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान हाल ही में कपिल शर्मा के नए शो के पहले शूट पर बतौर गेस्ट सलमान अपने पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान, सौहेल खान के साथ पहूंचे। कपिल शर्मा ने अपनी शादी के पहले शो का पहला एपिसोड शूट कर लिया है।
कपिल के इस नए शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसलिए शो का पहला एपिसोड भी सलमान खान, अरबाज खान और सलीम खान के साथ ही शूट हुआ है। पहले एपिसोड के लिए कपिल के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और रोशेल राव ने भी शूटिंग की।